बस्तर

विधायक चित्रकोट ने किया अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन
02-Jan-2021 9:17 PM
 विधायक चित्रकोट ने किया अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन

जगदलपुर, 2 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम आज अति संवेदनशील विसपुर पंचायत पहुंचे एवं स्कूल भवन में 25 लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर विधायक श्री बेंजाम ने सभी लोगों को नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप अंदरुनी एवं संवेदनशील क्षेत्रों के विकास में किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है। आपके पंचायत में आज स्कूल भवन के अतिरिक्त कक्ष के निर्माण का भूमिपूजन किया जा रहा है। इसके अलावा और भी जो मांगें आएंगी, उनका समाधान जल्द किया जाएगा। कार्यक्रम में विधायक राजमन बेंजाम के साथ सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग, जनपद सदस्य मुन्नालाल, अर्जुन, किशोर आचला, सरपंच राजराय बेलसर,सुमन यादव, आंखराम, शिवलाल, जितेंद्र सिंह, महेंद्र बैस,सोमारु राम, तुलाराम, लखेश्वर,जाहिद हुसैन,डोसेला, सुखराम, बुधराम उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट