बस्तर
संसदीय सचिव जैन ने खिलाडिय़ों को किया क्रिकेट किट भेंट
02-Jan-2021 9:16 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 2 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन खिलाडिय़ों को लगातार प्रोत्साहित कर रहे हैं एवं उन्हें खेलने के लिए खेल सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। इसी कड़ी में आज विधायक श्री जैन ने शहर के पं मोतीलाल नेहरू वार्ड के युवा खिलाडिय़ों को क्रिकेट किट प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बच्चों के खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर गंभीर प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने खेल विकास प्राधिकरण का भी गठन किया है आपके खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हम सभी प्रयास कर रहे हैं और शहर में बेहतरीन क्रिकेट ग्राउंड का भी निर्माण किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे