बस्तर
जगदलपुर, 31 जनवरी। बस्तर जिले में नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाई थाना बोधघाट पुलिस की टीम द्वारा की गई। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी अनंत राम कश्यप निवासी कुम्हार पारा, जगदलपुर ने 29 जनवरी को थाना बोधघाट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि कोंडागांव जिले के ग्राम बड़े कनेरा में फार्मासिस्ट के पद पर पदस्थ प्रमोद सिंह भार्गव निवासी राजनांदगांव ने अपने जीजा को व्यापम का अधिकारी बताकर प्रार्थी की बेटी और भांजी को आश्रम अधीक्षक की नौकरी दिलाने का झांसा दिया और इस नाम पर 10 लाख रुपये ठग लिए।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग और नगर पुलिस अधीक्षक अमित देवांगन के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कोंडागांव से पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने 31 जनवरी को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


