बस्तर

बस्तर कलेक्टर ने किया विद्यालय का निरीक्षण
31-Jan-2026 10:33 PM
बस्तर कलेक्टर ने किया  विद्यालय का निरीक्षण

जगदलपुर, 31 जनवरी। बस्तर कलेक्टर आकाश छिकारा ने शनिवार को बस्तर विकासखंड के घाटलोहंगा स्थित विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

विद्यालय परिसर में पहुँचते ही कलेक्टर  छिकारा ने कक्षाओं का दौरा किया और वहां मौजूद शैक्षणिक वातावरण का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने न केवल स्कूल के बुनियादी ढांचे और साफ-सफाई की व्यवस्था को परखा, बल्कि शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को स्पष्ट संकेत दिए कि पठन-पाठन की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतीक जैन, अनुविभागीय दंडाधिकारी गगन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल, जिला मिशन समन्वयक अशोक पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती देवांगन, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी  सुशील तिवारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट