बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 जनवरी। बस्तर जिले के तोकापाल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े मारेंगा कण्डियापाल में शनिवार को चित्रकोट विधायक विनायक गोयल के करकमलों से 6.54 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीमेंट कांक्रीट सीसी सडक़ निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। यह निर्माण कार्य विधायक निधि से किया जा रहा है, जिससे ग्रामवासियों को आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।
कार्यक्रम के दौरान विधायक विनायक गोयल ने नारियल फोडक़र और पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य की शुरुआत की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भूमिपूजन कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विधायक का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक विनायक गोयल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं का विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सीसी सडक़ के निर्माण से बरसात के मौसम में होने वाली कीचड़ और आवागमन की समस्या से ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
विधायक गोयल ने कहा कि राज्य सरकार एवं जनप्रतिनिधि मिलकर गांव-गांव तक विकास की योजनाएं पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में बड़े मारेंगा सहित पूरे क्षेत्र में आवश्यकतानुसार अन्य विकास कार्य भी कराए जाएंगे।
उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए, ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।
ग्रामीणों ने विधायक निधि से सडक़ निर्माण स्वीकृत किए जाने पर खुशी जाहिर की और विधायक विनायक गोयल का धन्यवाद किया। ग्रामवासियों का कहना है कि लंबे समय से इस सडक़ की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है। सडक़ निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि गांव के समग्र विकास को भी गति मिलेगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पदमनी कश्यप, जनपद अध्यक्ष रामबती भण्डारी, उपाध्यक्ष रितेश दास जोशी, जनपद सदस्य डिकेश नाग, भानुमती यादव, भाजयुमो मंत्री चन्द्रकांत भण्डारी, पूर्व जिला मंत्री बाबुल नाग, मेघराज ठाकुर, जलन कश्यप, सरपंच पदमा मौर्य, उप सरपंच सागर मनी गुप्ता, सोनमती घोष, अम्बिका कश्यप, सावित्री कश्यप, पतीराम बघेल, मंदना बघेल, डोमनी बघेल, मंगली मौर्य, फुनी बघेल, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


