बस्तर

स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर, एक की मौत
27-Jan-2026 10:05 PM
स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर, एक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 27 जनवरी। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर कुदालगांव के पास सोमवार को स्कॉर्पियो और  मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, एक स्कॉर्पियो जगदलपुर की ओर से बस्तर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही मोटरसाइकिल से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में लिया गया है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, बीते 24 घंटे के भीतर यह दूसरी सडक़ दुर्घटना है। इससे पहले आसना चौक के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोगों की मृत्यु हुई थी और दो अन्य घायल हुए थे। सोमवार सुबह कुदालगांव के पास हुई इस घटना में स्कॉर्पियो चालक को भी चोटें आई हैं।


अन्य पोस्ट