बस्तर

लक्ष्मी जगार में शामिल हुए बस्तर सांसद
15-Dec-2025 3:40 PM
लक्ष्मी जगार में शामिल हुए बस्तर सांसद

परदेशीन माता की पूजा-अर्चना, क्षेत्र की सुख समृद्धि व खुशहाली की प्रार्थना

सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण सामूहिक जिम्मेदारी-कश्यप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 15 दिसंबर। बस्तर के सांस्कृतिक गौरव एवं धार्मिक आस्था के प्रतीक लक्ष्मी जगार कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जगदलपुर के रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड अंतर्गत नयामुंडा स्थित माँ परदेशीन माता मंदिर में आयोजित इस शुभ अवसर पर सांसद कश्यप ने माँ परदेशीन के दर्शन किए और विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

कार्यक्रम के दौरान सांसद कश्यप ने मंदिर के पुजारी गोलू सिरहा, स्थानीय श्रद्धालुओं और वार्डवासियों से आत्मीयता से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बस्तर की धार्मिक आस्था और लोकपरंपराएँ हमारी सांस्कृतिक पहचान की अमूल्य धरोहर हैं, जिन्हें सहेजना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

 

लक्ष्मी जगार के इस भव्य आयोजन में प्रस्तुत देव नृत्य, धनकुल वाद्ययंत्रों की गूंज और पारंपरिक पूजा पद्धति ने यह साबित कर दिया कि बस्तर की समृद्ध लोकसंस्कृति और परंपराएँ आज भी शहरों में पूरी जीवंतता के साथ प्रचलित हैं।

यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ साथ, इसने युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोडऩे का भी महत्वपूर्ण कार्य किया। इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही,जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय रहा।


अन्य पोस्ट