बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 दिसंबर। आम आदमी पार्टी, बस्तर संभाग द्वारा किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बस्तर जिले और संभाग के किसानों की समस्याओं का उल्लेख किया गया।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता समीर खान ने कहा कि राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद धान खरीदी की प्रक्रिया में किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि पूर्व वर्षों में एक सोसाइटी में प्रतिदिन 1400 से 1500 क्ंिवटल धान की खरीदी होती थी, जबकि इस वर्ष किसानों को सीमित संख्या में टोकन जारी किए जा रहे हैं। उनके अनुसार, कई किसान सोसाइटी के चक्कर लगाने के बाद भी टोकन प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं।
समीर खान ने यह भी कहा कि किसान मेहनत से फसल तैयार करते हैं, लेकिन उनकी समस्याओं पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की—यह बयान उनके हवाले से है।
आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि धान खरीदी की प्रक्रिया को सुचारू किया जाए, किसानों को समय पर टोकन उपलब्ध कराए जाएं, खरीदी केंद्रों में व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए तथा किसानों से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाए। पार्टी ने यह भी मांग की कि बड़े व्यापारियों द्वारा धान खरीदी के मामलों की जांच कराई जाए और वास्तविक किसानों को प्राथमिकता दी जाए।
पार्टी ने कहा कि यदि इन मुद्दों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो आगे आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान हरीश नाग, रमेश बघेल, नरपत वामन, करती अस्तु मांडवी सहित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


