बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 दिसंबर। बस्तर पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा तेल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास से 3.8 किलोग्राम पदार्थ बरामद किया गया है जिसे पुलिस ने गांजा तेल/हशीश तेल/हैश ऑयल के रूप में वर्णित किया है। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान सोमनाथ साहू ओडिशा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उसके पास से मिले पदार्थ का बाजार मूल्य लगभग 47.57 लाख रुपये आंका गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी किसी वैध दस्तावेज़ को प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर यह कार्रवाई थाना बोधघाट पुलिस टीम द्वारा की गई। पुलिस के अनुसार, 11 दिसंबर की शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक ओडी 10 एक्स 8050 से ओडिशा की ओर से आ रहा है और उसके पास संदिग्ध सामग्री है। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस टीम ने आड़ावाल के पास जाँच बिंदु स्थापित किया।
पुलिस ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति को रोकने के बाद उसके पास रखे बैग से कुल पाँच पैकेट पाए गए, जिनका परीक्षण नारकोटिक किट से किया गया। पुलिस का कहना है कि परीक्षण में यह सामग्री गांजा उत्पाद के रूप में पाई गई। बरामद सामग्री को विधिवत जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर 11 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया और 12 दिसंबर को उसे विशेष एनडीपीएस न्यायालय, जगदलपुर में पेश किया गया।


