बस्तर

बस्तर ओलम्पिक में बेहतर व्यवस्था, खिलाडिय़ों ने की प्रशंसा
12-Dec-2025 10:11 PM
बस्तर ओलम्पिक में बेहतर व्यवस्था, खिलाडिय़ों ने की प्रशंसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 12 दिसंबर। बस्तर में संभाग स्तरीय आयोजित बस्तर ओलम्पिक 2025 में खिलाडिय़ों के लिए जिला प्रशासन के द्वारा बेहतर व्यवस्थाएँ की जा रही है।  सुकमा जिले से प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे खिलाड़ी अभी सोढ़ी और मडक़ामी दिनेश, तथा जगदलपुर की खिलाड़ी गीता मंडावी ने जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही भोजन, आवास और अन्य मूलभूत सुविधाओं को बेहतरीन बताया।

खिलाडिय़ों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दिनभर पौष्टिक और विविधतापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। सुबह नाश्ते में पोहा, उपमा और केला जैसे हल्के व ऊर्जादायी व्यंजन दिए जा रहे हैं। वहीं दोपहर और रात्रि भोजन में दाल, चावल, पूरी-आलू, बैंगन की सब्जी, अंडा सब्जी आदि पौष्टिक पकवान शामिल हैं, जिससे खिलाडिय़ों को पर्याप्त ऊर्जा मिल रही है।

इसके साथ ही, खिलाडिय़ों के रहने की व्यवस्था भी सुव्यवस्थित और आरामदायक है। साफ-सुथरे आवास, सुरक्षित वातावरण और समय पर भोजन उपलब्ध होने से खिलाड़ी पूरी तरह अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर पा रहे हैं। खिलाडिय़ों ने कहा हम खुश हैं कि हमें यहाँ बेहतर सुविधाएँ मिल रही हैं। इससे हमारा मनोबल बढ़ा है और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए प्रेरित हैं।


अन्य पोस्ट