बस्तर

केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है-सांसद
12-Dec-2025 3:45 PM
केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है-सांसद

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

जगदलपुर, 12 दिसंबर। बस्तर संसदीय क्षेत्र के सांसद महेश कश्यप ने लोकसभा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय उठाते हुए कहा कि राज्य क्षेत्र में नवगठित ग्राम पंचायतों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिससे इनके संचालन में गंभीर कठिनाइयाँ उत्पन्न हो रही हैं।

सांसद कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बस्तर भ्रमण के दौरान उन्हें यह ज्ञात हुआ कि कई नए ग्राम पंचायतों का गठन क्षेत्रफल एवं आबादी अधिक होने की स्थिति में किया गया है, परंतु इनके गठन के पश्चात इन पंचायतों को प्रधानमंत्री आवास योजना, धरती आबा योजना, 14 वीं एवं 15वीं वित्त आयोग सहित अनेक योजनाओं की धनराशि समय पर प्राप्त नहीं हो रही है।

उन्होंने सदन में जोर देते हुए कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में नवगठित ग्राम पंचायतें यदि योजनाओं की धनराशि से वंचित रहेंगी, तो इनके संचालन एवं विकास कार्यों में बाधा आएगी। आवश्यक है कि इनका सरलीकरण कर योजनाओं का लाभ शीघ्र एवं सुचारू रूप से उपलब्ध कराया जाए।


अन्य पोस्ट