बस्तर
जगदलपुर, 12 दिसम्बर। रोजगार की तलाश कर रहे स्थानीय युवाओं के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। केन्द्र द्वारा सोमवार 15 दिसंबर को एक विशेष प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जो प्रात: 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
यह कैम्प निजी (प्राईवेट) क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित नियोजक की ओर से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कुल 16 रिक्त पदों को भरा जाना है। विभिन्न पदों पर करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवार इस मौके का लाभ उठा सकते हैं।
जिन प्रमुख पदों पर भर्ती की जानी है, उनमें सर्विस एडवाइजर, टेक्निशियन (मैकेनिक), टीम लीडर, रिलेशनशिप मैनेजर (सेल्स एसोसिएट और रिसेप्शनिस्ट शामिल हैं। इच्छुक आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत जानकारी विभाग के पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://द्गह्म्शद्भद्दड्डह्म्.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ/रुड्डठ्ठस्रद्बठ्ठद्दस्द्बह्लद्ग/क्रशद्भद्दड्डह्म्रूद्गद्यड्डरुद्बह्यह्ल.ड्डह्यश्च& पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन की प्रक्रिया भी वहीं पूरी कर सकते हैं। यह ध्यान रखना अनिवार्य है कि इस प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए ऑनलाईन आवेदन करना आवश्यक है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह पूरा आयोजन पूर्णत: नि:शुल्क है, अत: पात्र उम्मीदवार बिना किसी शुल्क के इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।-


