बस्तर
स्टेट कोटा 50 से घटाकर 25 फीसदी किए जाने का विरोध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 दिसंबर। मेकाज के एमबीबीएस स्टूडेंट्स ने राज्य सरकार द्वारा स्टेट कोटा 50 से घटाकर 25 प्रतिशत किए जाने के निर्णय के विरोध में प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर इस निर्णय को वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान एक एमबीबीएस छात्रा ने कहा कि विरोध जारी रहेगा। उनका कहना था कि छात्र प्रशासनिक भवन के सामने इक_ा होकर अपनी बात सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके अनुसार, कोटा घटाने से राज्य में डॉक्टरों की कमी और जूनियर डॉक्टरों पर कार्यभार बढऩे की आशंका है।
छात्र संघ से जुड़े मनोज यादव ने कहा कि सीटें घटाने से स्थानीय छात्रों को अवसर कम मिलेगा। उनका कहना था कि यदि सीटें कम हुईं, तो बाहर के छात्र पढ़ाई पूरी कर वापस चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोटा बहाली न होने पर आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा।
डॉ. प्रशांत ने कहा कि मामले को लेकर न्यायालय में भी याचिका लगाई गई है। उनका कहना था कि मांग पूरी न होने पर रायपुर में भी आंदोलन किया जाएगा।
राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में किसी आधिकारिक प्रतिक्रिया की जानकारी उपलब्ध नहीं है।


