बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 नवंबर। जमीन संबंधी नई सरकारी गाइडलाइन के मुद्दे पर कांग्रेस ने शनिवार को प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारवार्ता में कहा कि नई दरों के कारण आम लोगों के लिए जमीन खरीदना मुश्किल हो गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा पहले कम कीमत पर खरीदी गई जमीन को अब ऊंची कीमत पर बेचा जा रहा है।
बैज ने कहा कि भाजपा ‘अपनी कमाई को वैध दिखाने के लिए’ जमीन के कारोबार का उपयोग कर रही है। उनके अनुसार ‘दो वर्ष की कमाई’ को जमीन के माध्यम से लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है। बैज ने यह भी कहा कि कांग्रेस इन आरोपों के विरोध में भाजपा के वित्त मंत्री का पुतला दहन कर रही है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में पुतला दहन कर विरोध जताया। भाजपा की ओर से इस आरोप पर समाचार लिखे जाने तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली थी।


