बस्तर

बस्तर ओलंपिक: हर घर से एक खिलाड़ी निकलने का सपना साकार
12-Nov-2025 2:44 PM
बस्तर ओलंपिक: हर घर से एक खिलाड़ी निकलने का सपना साकार

छत्तीसगढ़ संवाददाता

जगदलपुर, 12 नवंबर। बस्तर कलेक्टर हरीश एस. और जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन के निर्देशन में बस्तर ओलंपिक 2025 पूरे जिले में उत्साह के साथ जारी है। कलस्टर से लेकर ब्लॉक स्तर तक खेल प्रतियोगिताएँ भव्य रूप से संपन्न हुईं, जिनमें खिलाडिय़ों, शिक्षकों, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही।

हर घर से एक खिलाड़ी निकले के उद्देश्य से शुरू यह आयोजन बस्तर के युवाओं में खेल के प्रति नई ऊर्जा और जागरूकता ला रहा है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में बच्चे, युवा और महिलाएं विभिन्न खेलों में भाग ले रहे हैं।

 

महिला खिलाडिय़ों की भागीदारी पुरुषों से अधिक रही। जिसमें कुल 95,243 खिलाडिय़ों में महिलाएं 55,652 और पुरुष 39,591 हैं। आयोजकों ने खिलाडिय़ों के लिए उत्कृष्ट भोजन और आवास की व्यवस्था की, वहीं जनप्रतिनिधियों ने आयोजन में सक्रिय सहयोग देकर खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया।

अपर कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी ने कहा बस्तर ओलंपिक ग्रामीण प्रतिभाओं को पहचान देने का सशक्त माध्यम बन गया है।जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के बाद अब संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक की तैयारियाँ शुरू होंगी। बस्तर ओलंपिक 2025 अब सिर्फ खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं को स्वस्थ, सक्रिय और प्रतिस्पर्धी बनाने का जनआंदोलन बन चुका है।


अन्य पोस्ट