बस्तर

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल का बड़े चकवा में स्वामी आत्मानंद स्कूल का निरीक्षण
12-Nov-2025 3:13 PM
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल का बड़े चकवा  में स्वामी आत्मानंद स्कूल का निरीक्षण

लाइब्रेरी, प्रयोगशाला व विद्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था की सराहना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 12 नवंबर। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने मंगलवार को ग्राम पंचायत बड़े चकवा स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया। विद्यालय की लाइब्रेरी, प्रयोगशाला एवं कक्षाओं की शैक्षणिक गुणवत्ता का अवलोकन किया तथा विद्यालय के प्राचार्य को परिसर को साफ-सुथरा एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए।

 

बच्चों से की आत्मीय बातचीत, शिक्षा की गुणवत्ता का लिया जायजा। निरीक्षण के दौरान श्री बघेल ने कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों से संवाद किया। बच्चों से उनकी पढ़ाई, रुचि एवं भविष्य की आकांक्षाओं के बारे में जानकारी ली। अधिकांश बच्चों ने भविष्य में शिक्षक बनने की इच्छा जताई, जिस पर विधायक श्री बघेल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं, यदि बच्चे इस दिशा में प्रेरित हैं तो यह शिक्षा व्यवस्था की सफलता का प्रतीक है। विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा विधायक ने विद्यालय में संचालित विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कम्प्यूटर लैब तथा खेल गतिविधियों की सराहना की और शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में निरंतर प्रयासरत रहें प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे को शहरों जैसी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और स्वामी आत्मानंद स्कूल इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। निरीक्षण के उपरांत विधायक श्री बघेल ने ग्राम पंचायत बड़े चकवा में स्थित सेमरिया माता मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की गांव की सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि बस्तर क्षेत्र की संस्कृति और आस्था हमारी पहचान है, जिसे संजोए रखना हम सबका दायित्व है।

श्री बघेल ने इस अवसर पर ग्रामवासियों से भी मुलाकात कर गांव के विकास कार्यों, सडक़, शिक्षा एवं जल सुविधा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।


अन्य पोस्ट