बस्तर

दिल्ली में विस्फोट के बाद जगदलपुर रेलवे स्टेशन में सर्च अभियान
11-Nov-2025 10:05 PM
दिल्ली में विस्फोट के बाद जगदलपुर रेलवे स्टेशन में सर्च अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 11 नवंबर। दिल्ली में सोमवार की शाम हुए विस्फोट के बाद पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिसके चलते मंगलवार की सुबह रेलवे स्टेशन में आरपीएफ के द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया, जहाँ यात्रियों के बैंग से लेकर आसपास के इलाकों में सर्चिंग किया गया है।

 आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज प्रवीण कुमार के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया गया है, जिसमे जगदलपुर में मंगलवार की सुबह रेलवे स्टेशन में उस समय हडक़ंप मच गया जब डॉग स्क्वाड के साथ आरपीएफ ने ड्रिल करना शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि सोमवार की रात को नई दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद सुरक्षा के दृष्टि से सावधानी बरत रहे है, सुरक्षा को लेकर स्टेशन से रवाना होने वाले यात्रियों की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, अपराध की रोकथाम और संदिग्धों की पहचान भी प्रथम प्राथमिकता बताई जा रही है, आरपीएफ जवानों के द्वारा स्टेशन परिसर, वेटिंग हॉल, प्लेटफार्म और आसपास के इलाके में हुई यात्रियों के लगेज, लावारिस पड़ी वस्तुओं की गहन जांच की गई है।


अन्य पोस्ट