बस्तर

युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
11-Nov-2025 4:03 PM
युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर स्थानीय युवाओं की भर्ती की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 11 नवंबर। युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सरकार को पत्र लिखकर नगरनार, एनएमडीसी किरंदुल-बचेली एवं बस्तर के शासकीय कार्यालयों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर स्थानीय युवाओं की भर्ती किए जाने की मांग की है। उन्होंने जिला कलेक्टर बस्तर के माध्यम से यह पत्र सौंपा है।

हेमंत कश्यप ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में एनएमडीसी नगरनार, किरंदुल, बचेली सहित विभिन्न शासकीय एवं अर्ध-शासकीय संस्थानों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों पर बाहरी व्यक्तियों की नियुक्तियाँ की जा रही हैं, जबकि स्थानीय योग्य युवक-युवतियाँ बेरोजगारी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थिति बस्तर के युवाओं के साथ अन्याय है और इसे तुरंत सुधारने की आवश्यकता है।

उन्होंने मांग की है कि नगरनार, एनएमडीसी किरंदुल, बचेली एवं बस्तर के अन्य सरकारी संस्थानों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों पर स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाए, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल डिमरापाल में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों एवं अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति स्थानीय भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से की जाए और स्थानीय भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ कर बस्तर के युवाओं के लिए रोजगार आरक्षण नीति लागू की जाए।

हेमंत कश्यप ने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने से न केवल उनका जीवन स्तर सुधरेगा, बल्कि क्षेत्र का सामाजिक एवं आर्थिक विकास भी तेजी से होगा। उन्होंने शासन से इस विषय पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र ठोस निर्णय लेने की मांग की है।


अन्य पोस्ट