बस्तर

डॉ. हेडगेवार जन्म शताब्दी वर्ष पर नाटक 14 को
11-Nov-2025 4:02 PM
डॉ. हेडगेवार जन्म शताब्दी वर्ष पर नाटक 14 को

जगदलपुर, 11 नवंबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सरसंघचालक डॉ. हेडगेवार के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत एक नाट्य प्रस्तुति का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में नगर कार्यवाह सुबीर नंदी ने पत्रकार भवन के नवीन सभागार कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 14 नवंबर की शाम 5.30 बजे जगतु महाराज बस्तर हाई स्कूल प्रांगण में यह नाटक मंचित किया जाएगा। लगभग 2 घंटे 12 मिनट की इस नाट्य प्रस्तुति में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को दर्शाया जाएगा। सुबीर नंदी ने कहा कि यह नाटक विशेष रूप से नई युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है ताकि वे डॉ. हेडगेवार के जीवन मूल्यों से परिचित हो सकें। इस पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष भाजपा वेद प्रकाश पांडे, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष रजनीश पानीग्राही एवं सिद्धार्थ तिवारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट