बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 नवंबर। बस्तर लोकसभा के सुकमा जिले के तोंगपाल तहसील स्थित गायत्री मंदिर परिसर के समीप बस्तर लोकसभा सांसद महेश कश्यप ने सांसद निधि से 10 लाख की राशि स्वीकृत कर सामाजिक एवं सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया। इस अवसर पर सांसद कश्यप ने माँ गायत्री एवं भगवान शिव के दर्शन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान सांसद महेश कश्यप ने क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ एवं मांगें सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
सांसद महेश कश्यप ने कहा कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक भवन न केवल ग्रामवासियों के सामाजिक आयोजनों का केंद्र बनेगा,बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक परंपराओं को भी सहेजने का कार्य करेगा। समाज के प्रत्येक वर्ग को एकजुट करने और सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का यह प्रयास हेतु भवन उपयोगी होगा।इस अवसर पर जनपद सदस्य बैदन नाग,जनपद सदस्य रघु मुचाकी, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरि मंडावी, महामंत्री सोमारु नाग, ग्राम सरपंच, ग्रामवासी एवं गायत्री परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


