बस्तर

घर में लगी आग घंटों मशक्कत के बाद काबू
17-May-2025 11:02 PM
 घर में लगी आग घंटों मशक्कत के बाद काबू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 17 मई। शहर के मोतीतालाब पारा स्थित एक घर में बीती रात अचानक आग लग गई। सूचना पर दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान घर का सामान पूरी तरह से जल कर खाक हो गया था।

बताया जा रहा है कि मोतीतालाब पारा स्थित जानकी पाणिग्राही के घर में बीती रात अचानक से आग लग गई। घर के लोगों ने बाहर आने के बाद आसपास के लोगों को सूचना दी। आग देखते ही देखते तेजी से फैल गई, वहीं आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी नगर सेना सेनानी संतोष मार्बल को देने के साथ ही कोतवाली पुलिस को भी दी। रात में ही दमकल की गाडिय़ों के साथ ही पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची।

रात में गली में घर होने के कारण जवानों ने दूसरे के घर की छत पर चढक़र तेजी से पानी की बौछार की। घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

 बताया जा रहा है कि आग शायद शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है, लेकिन इसकी भी जांच की जा रही है।

ज्ञात हो कि 3 दिन पहले शॉर्ट सर्किट से गीदम रोड स्थित एक गैरेज में आग लगने से लाखों का सामान व मशीन जलकर खाक हो गया था।


अन्य पोस्ट