बस्तर

डीईओ बघेल को बस्तर बीईओ कर्मियों ने बीजापुर जाकर दी बधाई
21-Oct-2022 3:19 PM
डीईओ बघेल को बस्तर बीईओ कर्मियों ने बीजापुर जाकर दी बधाई

जगदलपुर, 21 अक्टूबर। डीईओ बलीराम बघेल को बस्तर बीईओ कार्यालयीन कर्मचारियों ने  बीजापुर जाकर  बधाई दी।

अल्प समय के लिए नियुक्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी के रूप में बस्तर विकासखंड में पदस्थ विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल को जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में बीजापुर जिला में पदस्थ करने पर विकासखंड शिक्षा कार्यालय के कर्मचारियों के द्वारा जिला मुख्यालय बीजापुर में पहुंचकर उसको देखकर उन्हें बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर बलीराम बघेल ने कहा कि अल्प समय में बस्तर में किया गया कार्य सदैव याद रहेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बसन्त टाटी, मध्यान्ह भोजन नोडल अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी, छात्र वृति नोडल भोला मरकाम, कुलधर मौर्य, रविन्द्र उसेंडी, भागीरथी दर्रो, नंद कुमार मारकोंड़ा, अरब खान, इंदु ठाकुर, उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट