बस्तर
प्राकृतिक आपदा पीडि़त 16 परिवारों को 64 लाख की आर्थिक सहायता
19-Oct-2022 2:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 19 अक्टूबर। कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं से पीडि़त 09 परिवारों को 36 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है।इसमें तहसील जगदलपुर ग्राम धरमपुरा के निवासी सूरज की मृत्यु पानी में डूबने से पिता कमलोचन को, ग्राम बालीकोंटा के निवासी सुन्दरी की मृत्यु सांप काटने से मता श्रीमती बालमती को, ग्राम बुरून्दवाड़ा सेमरा के निवासी शेखर की मृत्यु पानी डूबने से तिपा प्रदीप को, प्रातपगंजपारा के निवासी अनुराग की मृत्यु इन्द्रावती नदी पानी में डूबने से पिता अनिल को, ग्राम नवागुड़ा के निवासी सुमित्रा की मृत्यु सांप काटने से पिता मंगडू को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि दी गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


