बस्तर
दीपावली से पहले फार्म हाउस में दबिश, लाखों के पटाखे जब्त
18-Oct-2022 4:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 18 अक्टूबर। परपा पुलिस ने दीपावली से पहले ही नियानार के एक फार्म हाउस में दबिश देकर अवैध रूप से रखे लाखों के पटाखे जब्त किये हैं।
एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि नियानार में पटवा फार्म हाउस में अवैध रूप से पटाखे रखे जाने की सूचना मुखबिर ने दी। पुलिस ने नियानार में किशन पटवा के फार्म हाउस में छापा मारा, जहाँ 12 लाख 25 हजार रूपये से अधिक का अवैध पटाखे बरामद किये हैं। थाना परपा में आरोपी किशन पटवा के विरूद्ध धारा 286 भादवि, 9 (ख) (1) विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


