बस्तर

परपा पुलिस ने दीपावली से पहले अवैध पटाखा भण्डारण पर दी दबिश
17-Oct-2022 10:15 PM
परपा पुलिस ने दीपावली से पहले अवैध पटाखा भण्डारण पर दी दबिश

लाखों रुपये का माल हुआ जब्त, किया गया कार्यवाही
 
जगदलपुर, 17 अक्टूबर। परपा पुलिस ने दीपावली से पहले ही नियानार के एक फार्म हाउस में दीपावली का फटाखा फोड़ दिया है, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही किया है, जिसमें अवैध रूप से रखे फटाखा भंडारण को जब्त किया गया है।
 
मामले के बारें में जानकारी देते हुए एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि नियानार में पटवा फार्म हाउस में अवैध रूप से फटाखा रखे जाने की सूचना मुखबिर के द्वारा दिया गया, जहाँ पुलिस ने एक टीम को तैयार करने के साथ ही यहां पर कार्यवाही करने की बात कही। वही इस बात को भी बताया गया कि इस अवैध फटाखा को दीपावली के दौरान बेचने की बात भी सामने आई, जहां पुलिस ने बिना देर किए ही नियानार में किशन पटवा के फार्म हाउस में छापा मारा, जहाँ पुलिस ने 12 लाख 25 हजार रूपये से अधिक का अवैध फटाखा बरामद करने के साथ ही उसे जब्त किया है। टीम के द्वारा किशन पटवा के नियानार के फार्म हाउस पर किये गए इस  कार्यवाही पर स्काई शाॅट, चकरी, अनारदाना, के्रकर्स, रेड बिजली, फैंसी फटाखा आदि जिनकी कीमत 12 लाख 25 हजार रूपये का अवैध फटाखा जप्त किया गया है, मामले में थाना परपा में आरोपी किशन पटवा के विरूद्व धारा 286 भादवि, 9 (ख) (1) विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है, इस कार्यवाही में निरीक्षक धनंजय सिन्हा, उप निरीक्षक सुशील त्रिपाठी, सहायक उप निरी.सुदर्शन दुबे,प्रआर.चंदन गोयल, जोगी राम बुडेक, सुधीर मिश्रा आरक्षक गोबरू कश्यप, नीरज सिह, मंगल कश्यप, बंशी मौर्य शामिल थे।

अन्य पोस्ट