बस्तर

सुरक्षा गाड़ी पलटी, दिनेश कश्यप ने तत्काल भेजी सहायता टीम, सभी सकुशल
16-Oct-2022 2:47 PM
सुरक्षा गाड़ी पलटी, दिनेश कश्यप ने तत्काल भेजी सहायता टीम, सभी सकुशल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 अक्टूबर।
दंतेवाड़ा प्रवास पर गए पूर्व बस्तर सांसद एवं भाजपा अजजा मोर्चा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कश्यप अपने नियमित प्रवास से वापसी कार्यक्रम के दौरान कोड़ेनार थाना अंतर्गत बरछेपाल जामटिकरापारा के समीप उनकी सुरक्षा में लगी बुलेट प्रूफ वाहन पलट गई।

घटना की सूचना मिलते ही श्री कश्यप ने घटनास्थल पर तत्काल सहायता टीम भेजकर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया और वाहन चालक सहित सुरक्षा में लगे सभी को सकुशल होने पर सुरक्षा कारणों से आगे निकले और सहायता टीम को उनके साथ रहने निर्देशित किया। 

घटनास्थल पर ग्रामीणों ने पीछे का दरवाजा खोलकर सभी को सकुशल निकाला और वाहन चालक ने दिनेश कश्यप को फोन के माध्यम से सकुशल होने की जानकारी दी। सांसद बैज सस्ती लोकप्रियता बटोरने कर रहे हैं
भाजपा भानपुरी मंडल अध्यक्ष संतोष बघेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दिनेश कश्यप अपने नियमित प्रवास से ग्रह निवास आ रहे थे की कोड़ेनार के समीप वाहन पलट गया, जिसकी सूचना मिलते ही श्री कश्यप ने वस्तुस्थिति की जानकारी ली, बस्तर सांसद दीपक बैज सस्ती लोकप्रियता बटोरने घटनास्थल पर खड़े होकर अपनी फोटो वायरल करवा रहे हैं, जबकि घटना के तत्काल बाद ग्रामीणों ने वाहन में फंसे वाहन चालक सहित सुरक्षाकर्मी को सकुशल बाहर निकाला और संबंधित थाने को सूचना दी।
 

आगे संतोष बघेल ने कहा कि पूर्व में भी विभिन्न घटना स्थलों में खड़े होकर दीपक बैज सस्ती लोकप्रियता बटोरने फोटो खिंचवा कर वायरल करवाते रहे हैं। सांसद बैज फोटो खिंचवाने और वायरल करने की गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें इलाज करवाने की आवश्यकता है, जबकि उनके गृह क्षेत्र के अनगिनत केस है।

 जिसकी सहायता मांगने पर किसी की सहायता नहीं किया।

 


अन्य पोस्ट