बस्तर

पुराने विवाद को ले चाकूबाजी, एक गिरफ्तार, एक फरार
25-Sep-2022 9:38 PM
पुराने विवाद को ले चाकूबाजी, एक गिरफ्तार, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 सितंबर।
शहर के अघनपुर में रहने वाले युवक को 2 युवकों ने आपसी विवाद के चलते चाकू मारकर घायल कर दिया था। आज पुलिस ने एक आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की, जबकि एक नाबालिग फरार बताया जा रहा है।

 कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि 19 सितम्बर के देवगुड़ी के पास तराईपारा धरमपुरा में दो व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी राजू से_ी निवासी अघनपुर को आपसी विवाद व रंजिश के चलते गाली-गलौज कर, हाथ थप्पड़ एवं धारदार बटन चाकू से मारपीट कर घायल कर दिया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 294, 323, 506, 34  एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया गया।

 जांच के दौरान टीम गठित कर, आरोपियों की पतासाजी किया जा रहा था। इस दौरान आरोपी सुजीत से_ी को उसके निवास स्थान महावीरनगर अटल आवास धरमपुरा में छुपे होने की सूचना मिली, जिन्हें पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया। आरोपी सुजीत से_ी के कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया गया।

पूछताछ पर आरोपी सुजीत से_ी ने अपने साथी के साथ मिलकर, प्रार्थी को पूर्व में हुये आपसी विवाद की बात पर हाथ-मुक्का तथा चाकू से हमला करके चोट पहुंचा कर फरार होने की बात बताई थी। आरोपी सुजीत से_ी से धारदार बटन चाकू को बरामद कर, गिरफ्तार करते हुए न्यायालय रिमांड पर भेजा गया। मामले के अन्य आरोपी की गिरफ्तारी शेष है। आरोपी पतासाजी जारी है, शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।


अन्य पोस्ट