बस्तर
बादल एकेडमी खैरागढ़ संगीत विवि से हुआ संबद्ध
16-Sep-2022 9:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर 16 सितंबर। बस्तर एकेडमी ऑफ डान्स आर्ट एण्ड लिटरेचर (बादल एकेडमी) संस्था को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से संगीत से संबद्ध परीक्षा केन्द्र की मान्यता मिल गई है। जिसके अनुसार बादल संस्थान में गायन एवं तबला विषय के पाठ्यक्रम प्रथमा एवं मध्यमा, गीतांजली पाठ्यक्रम जूनियर एवं सीनियर, लोक संगीत पाठ्यक्रम एवं वर्षीय डिप्लोमा एवं द्वि-वर्षीय डिप्लोमा, इसके अतिरिक्त चित्रकला पाठ्यक्रम के अन्तर्गत द्वि-वर्षीय ऐप्रिसियेशन कोर्स निर्धारित किए गए हैं। डिप्लोमा प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में बादल संस्थान आसना में आकर इन पाठ्यक्रमों मेें प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


