बस्तर

यूनिसेफ के प्रमुख किमोरा ने एर्राकोट में बेलमेटल बनाते देखा
12-Sep-2022 4:36 PM
यूनिसेफ के प्रमुख किमोरा ने एर्राकोट में बेलमेटल बनाते देखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर , 12 सितंबर। यूनिसेफ के भारत प्रमुख यास किमोरा और छत्तीसगढ़ प्रमुख जॉब जकारिया रविवार को बस्तर के दौरे पर रहे। बस्तर दौरे के दौरान उन्होंने तोकापाल विकासखंड के एर्राकोट में बेलमेटल निर्माण करने वाले हस्तशिल्पकारों के परिवार से मिले और बेलमेटल कलाकृति के निर्माण की पूरी प्रक्रिया देखी।

यहां हरि सागर और देवी बघेल द्वारा उन्हें बेलमेटल कलाकृति निर्माण की पूरी प्रक्रिया के साथ ही इसकी मार्केटिंग के संबंध में जानकारी दी। बस्तर के हस्तशिल्पकारों द्वारा परंपरागत तरीके से तैयार किए जा रहे इस कलाकृतियों के सुंदरता की प्रशंसा करते हुए इसकी बारीकियों को आने वाली पीढिय़ों तक पहुंचाने को कहा। यूनिसेफ के इन अधिकारियों ने युवोदय के स्वयंसेवकों द्वारा शिक्षा, पोषण, स्वच्छता और आजीविका के क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान को भी देखा और इसकी सराहना की।

 


अन्य पोस्ट