बस्तर

आजादी का अमृत महोत्सव: 17 से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा
10-Sep-2022 10:07 PM
आजादी का अमृत महोत्सव: 17  से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा

जगदलपुर, 10 सितम्बर। नगर पालिक निगम के तहत शुक्रवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में आजादी के अमृत महोत्सव पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छ अमृत महोत्सव 2022 स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा।

 शुक्रवार को इस संबंध में महापौर सफीरा साहू के अध्यक्षता में परिचर्चा करने बैठक रखी गई,  जिसमें निगम अध्यक्ष कविता साहू ,एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव ,राजेश राय ,मनोनीत पार्षद अमर सिंह ,आयुक्त दिनेश कुमार नाग,स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर ,युवोदय के वॉलिंटियर ,राजीव युवा मितान के सदस्य इस बैठक में सम्मिलित हुए ।

भारत सरकार व राज्य शासन के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छ अमृत महोत्सव 2022 के तहत शहर में लोगों में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से विविध स्वच्छता के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इसी कड़ी में शुक्रवार को शाम टाउन हॉल में परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें महापौर सफीरा साहू ने बताया कि स्वच्छ अमृत महोत्सव 2022 के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से नगर निगम के द्वारा विभिन्न आयोजन किया जाएंगे । गत वर्ष के स्वच्छता पखवाड़े में आप सभी शहरवासियों  का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ जिसमें  साथ पार्षद गण ,स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर ,युवोदय  वॉलिंटियर ,स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं , छात्र-छात्राएं ,अधिकारी कर्मचारी व अन्य सभी का पूरा सहयोग नगर निगम को मिला ,इसी तारतम्य में इस वर्ष भी स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा जिसमें नगर में बृहद रूप से रैली ,स्वच्छता स्टार्टअप चैलेंज अवार्ड ,कबाड़ से जुगाड़ ,वह स्रोत पृथ्कीकरण व अन्य स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ,जिसमें सभी का सहयोग मिलना जरूरी है जिस के संबंध में आज इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है ,जिसमें आप सभी से सहयोग के साथ सलाह भी लिया जा रहा है । जिसे हम प्रदेश ही नहीं देश में भी हमारे शहर को स्वच्छता में अव्वल लाना है ,जिसमें सभी का सहयोग जरूरी है ।

आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने बताया स्वच्छ अमृत महोत्सव 2022 के तहत 17 सितंबर से इसकी शुरुआत होगी जिसमें नगर निगम प्रशासन के द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न आयोजन किए जाएंगे साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक को शहर से मुक्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे , इस थीम में आप सभी का सहयोग जरूरी है ,जिससे हम हमारे शहर को स्वच्छ व सुंदर बना सके ।

इस परिचर्चा में उपस्थित जनप्रतिनिधि ,स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर ,युवोदय व राजीव युवा मितान के सदस्यों के द्वारा परिचर्चा में स्वच्छता संबंधी सलाह  दिया गया ।  इस दौरान रामनरेश पांडे ,डीके पराशर ,अजय पाल सिंह ,विधु शेखर झा ,युवोदय से विनीता स्वच्छता विभाग के अधिकारी कर्मचारी व राजीव मितान के सदस्यगण उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट