बस्तर

मोटर सायकल चोरी, ओडिशा के 2 नाबालिग गिरफ्तार
06-Sep-2022 4:19 PM
मोटर सायकल चोरी, ओडिशा के 2 नाबालिग गिरफ्तार

3 मोटर सायकल बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 सितंबर।
जगदलपुर शहर में मोटर सायकल चोरी करने वाले ओडिशा के 2 नाबालिग आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में जब्त मोटर सायकल की अनुमानित कीमत 1,20,000 रूपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से मोटर सायकल चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट पराप्त हुई थी, जिन पर चोरी का अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया था। मामले में घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में मिले सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिरों के माध्यम से आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

आज थाना कोतवाली को सूचना मिली कि कुछ संदेही दलपत सागर क्षेत्र में देखे गये हैं। सूचना पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर दलपत सागर की ओर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा संदेह के आधार पर 2 संदेहियों की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया है जिनसे पूछताछ पर दोनों संदेही 18 वर्ष से कम किशोर बालक होना पाया गया और दोनों ओडिशा का होना बताये। जिनसे विधिवत पूछताछ करने पर उन्होंने 19 जून 2022 को शुभ लग्न वाटिका से मोटर सायकल सीजी 27 एल. 4166,   17 जुलाई 22 को दलपत सागर क्षेत्र से हीरो स्प्लेंडर मोटर सायकल सी जी 17 , के एन 5034,  एवं एक सितंबर22 को दलपत सागर क्षेत्र से मोटर सायकल सीजी 04 जे.एफ. 2511 को चोरी करना स्वीकार किये हैं।
दोनो किशोर बालक के निशानदेही पर उक्त 3  मोटर सायकल बरामद कर जब्त किया गया है। दोनों किशोर बालकों के विरूद्ध विधिवत कार्रवाई कर किशोर न्यायालय बोर्ड , ततपश्चात बाल संपेक्षण गृह भेजा गया है।


अन्य पोस्ट