बस्तर

54 नग सागौन चिरान पकड़ाया
31-Aug-2022 9:55 PM
54 नग सागौन चिरान पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 अगस्त।
वन परीक्षेत्र भानपुरी अंतर्गत बागमोहलई से लगी हुई जंगल पर इन दिनों लकड़ी तस्करों की हौसला बुलंद होती नजर आ रही है जिस पर वन विभाग की सक्रियता उन पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।   
 
मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात 9 बजे बनियागांव जंगल से निकल रही सागौन चिरान 54 नग से भरी हुई वाहन को बनियागांव सर्किल में पकड़ा गया जिसे जब्ती नामा बनाकर भानपुरी वन परीक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में डिवीजन भेजा गया गया। वहीं एसडीओ आर एन शोरी ने जब्त किया गया लकड़ी के बारे  में पुष्टि करते हुए बताया कि  2 पाइंट 361 घन मीटर  सागौन बरामद हुई है जिसकी  अनुमानित  राशि डेढ़ लाख से अधिक होना  बताया । वहीं वाहन क्रमांक सीजी 28/ 0127 जब्ती की गई है साथ ही वाहन चालक मौका पाकर वाहन छोड़ फरार हो गया।

ग्रामीणों एवं वन विभाग की सक्रियता से इन तस्करों के ऊपर सिकंजा कसते हुए उनके मनसूबों पर पानी फेरा  जो की वन विभाग की बड़ी कार्रवाई नजर आ रही है हड़ताल के दौरान इस तरह का गोपनीयता के साथ मुखबिर सूचना तंत्र का होना फॉरेस्ट विभाग की बड़ी कामयाबी है।


अन्य पोस्ट