बस्तर

पारिवारिक विवाद : गोपनीय सैनिक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या, चचेरा भाई फरार
11-Aug-2022 3:43 PM
पारिवारिक विवाद : गोपनीय सैनिक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या, चचेरा भाई फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 अगस्त।
कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल के पास किराये के मकान में रहने वाले गोपनीय सैनिक की उसी के चचेरे भाई ने घर में ही पारिवारिक विवाद के चलते रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है, वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए बीजापुर पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय ने बताया कि बीती रात को गोपनीय सैनिक लक्ष्मण पोटाम (30 वर्ष) जो ड्यूटी से आने के बाद घर पहुँचा था, जहाँ उसका चचेरा भाई अविनाश से कुछ समय से पारिवारिक  विवाद भी चल रहा था, जिसके बाद बीती रात चचेरे भाई ने गोपनीय सैनिक का हाथ पैर बांधने के बाद रस्सी से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या करने के बाद फरार हो गया।

घटना की जानकारी लगते ही परिवार के लोगों के साथ ही पड़ोसी भी मौके पर आ पहुँचे, जहां घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई।

 पुलिस ने घटना के बाद से आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है, वहीं बताया जा रहा है कि गोपनीय सैनिक कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल के नजदीक किराए के कमरे में रहता था। गोपनीय सैनिक की हत्या उसी के किराए के मकान में ही की गई है।


अन्य पोस्ट