बस्तर

मुखबिरी का आरोप, बीजापुर में ग्रामीण की नक्सल हत्या
11-Aug-2022 3:42 PM
मुखबिरी का आरोप, बीजापुर में ग्रामीण की नक्सल हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 अगस्त।
बीजापुर जिले के बांगापाल थाना क्षेत्र के कवरगांव में बीती रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या करने के बाद उसके शव को सडक़ पर छोड़ दिया। नक्सलियों ने मृतक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है।

मामले की पुष्टि करते हुए बीजापुर एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने बताया कि 2 दिन पहले नक्सलियों ने कवरगाँव से गोपी कोडियम को अगवा करके अपने साथ ले गए थे, जहाँ मामले की जानकारी लगने के बाद से उसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ग्रामीण की हत्या कर दिया गया है और शव को सडक़ पर छोड़ दिया गया है।

 मामले की जानकारी लगते ही बांगापाल से एक टीम गाँव के लिए रवाना किया गया है, वहीं नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या करने के बाद उस पर मुखबिरी का आरोप भी लगाया है।


अन्य पोस्ट