बस्तर

जापानी इंसेफेलाइटिस का टीकाकरण जारी
13-Jul-2022 3:05 PM
जापानी इंसेफेलाइटिस का टीकाकरण जारी

जगदलपुर, 13 जुलाई। जिले में बच्चों को जापानी इंसेफेलाइटिस का टीकाकरण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के चूतुर्वेदी ने बताया कि  7 जुलाई को जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले के सातों विकासखण्ड में 282 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसमें 73 सेशन प्लान किया गया था जिसमें जेई के पहला डोज़ 9-11 माह के 171 बच्चे को और पाँच बच्चों को 12 माह बाद लगाया गया। दूसरे डोज के 126  बच्चों का लक्ष्य में 106 बच्चों को दूसरा डोज़ लगाया गया।
 


अन्य पोस्ट