बस्तर

रेखचंद ने मंडई एवं खेल मेला के लिए माड़पाल पंचायत को सौंपा एक-एक लाख का चेक
09-Jul-2022 9:00 PM
रेखचंद ने मंडई एवं खेल मेला के लिए माड़पाल पंचायत को सौंपा एक-एक लाख का चेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 जुलाई।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत माड़पाल को मेला मंडई के आयोजन के लिए नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन के सीएसआर मद के तहत क्षेत्रीय विकास मद से मंडई एवं मेला के आयोजन के लिए 1 लाख रुपए एवं खेलों के आयोजन के लिए 1 लाख रुपए का चेक प्रदान किया।

इस अवसर पर रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासी संस्कृति और मान्यताओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उनके निर्देश पर ही नगरनार स्टील प्लांट का निर्माण करने वाली कंपनी नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन ने अपने सीएसआर मद से सभी प्रभावित ग्राम पंचायतों को मेला एवं मंडई तथा खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए राशि उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि बस्तर में ग्राम देवी देवताओं एवं मेला मंडई का अपना विशेष महत्व है। हमारी सरकार आदिवासी संस्कृति एवं सभ्यता तथा मान्यताओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार कार्य कर रही है तथा इस हेतु राशि उपलब्ध करवा रही हैं। युवाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल मेले का आयोजन भी सभी प्रभावित पंचायतों में किया जाना है जिसके लिए एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया है।

 इस अवसर पर सरपंच संघ के संभागीय अध्यक्ष लैखन बघेल, सरपंच माड़पाल श्रीमती मंदना नाग वरिष्ठ नेता विनोद कुमार नाग विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट