बस्तर

सटोरिया पकड़ाया, नगद व सट्टा-पट्टी पर्ची जब्त
06-Jul-2022 9:24 PM
सटोरिया पकड़ाया, नगद व सट्टा-पट्टी पर्ची जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  6 जुलाई।
शहर के महादेव घाट से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को धर दबोचा। उसके पास से सट्टा-पर्ची के साथ ही नगदी भी जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि बुधवार को जगदलपुर शहर में सटोरिया पर कार्यवाही करने में पुलिस को सफलता मिली है।  थाना कोतवाली को सूचना मिली कि  एक सटोरिया के द्वारा शहर में सट्टा का खेल खिलाया जा रहा है। सूचना पर टीम गठित कर भेजा गया। टीम के द्वारा महादेवघाट शिव मंदिर वार्ड में संदिग्ध की पहचान कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी गोपाल यादव निवासी महादेव घाटपारा शिवमंदिर वार्ड जगदलपुर के कब्जे से 2900/-रूपये, सट्टा पट्टी पर्ची को बरामद  किया गया है।

आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 4 (क) जुआ एक्ट का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया।


अन्य पोस्ट