बस्तर

हत्या के विरोध में आज जगदलपुर बंद का आह्वान, ज्ञापन
29-Jun-2022 10:02 PM
हत्या के विरोध में आज जगदलपुर बंद का आह्वान, ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 जून।
राजस्थान के उदयपुर में हुए एक व्यक्ति की निर्मम हत्या के विरोध में हिन्दू समाज द्वारा 30 जून को जगदलपुर नगर बंद का आह्वान किया गया है। इस संबंध में बस्तर चेंबर आफ कॉमर्स और  बस्तर परिवहन संघ से सहयोग हेतु समर्थन माँगा गया है।

हिन्दू समाज ने सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों स्कूलों कॉलेजों और सभी अशासकीय संस्थाओं से अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर हिन्दू समाज के इस महाबंद को सफल बनाने निवेदन किया गया है। बुधवार को सदस्यों ने जिला दंडाधिकारी सहित नगर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर इस मामले से अवगत कराते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा है।

बस्तर चेम्बर सहित अन्य संगठन को इन सदस्यों ने मिलकर समर्थन देने का आग्रह किया है। अधिक संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया में वायरल करते हुए अपनी सहमति प्रदान की है। बस्तर पेट्रोल एसोसिएशन ,ड्रग एसोसिएशन ने सांकेतिक बन्द का समर्थन हिन्दू समाज को दिया है।
 इस दौरान अविनाश गौतम,शेखर शर्मा,आनंद झा,प्रदीप गुहा संजीव शर्मा, पप्पन भदौरिया, जगत चौहान,संजय पाण्डेय,कुणाल चालीसगांवकर,नीरज उस्तान मौजद थे।


अन्य पोस्ट