बस्तर

तालाब के विकास कार्य की समिति करेगी जांच
20-Jun-2022 3:09 PM
तालाब के विकास कार्य की समिति करेगी जांच

समिति करेगा तालाब का संरक्षण और जीर्णोद्धार कार्यों की मॉनिटरिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 जून।
भुतह तालाब का विकास कार्य का जांच संरक्षण समिति के द्वारा किया जाएगा, जिसके अध्यक्ष नगर निगम आयुक्त होगें। समिति तालाब का संरक्षण के कार्य सहित जीर्णोद्धार कार्यों का मॉनिटारिंग करेगी। उक्त निर्देश कलेक्टर रजत बंसल ने रविवार को भुतह तालाब के निरीक्षण के दौरान दिए। इस अवसर पर निगम आयुक्त  दिनेश नाग सहित पार्षद व निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर बंसल ने समिति के माध्यम से तालाब की गहरीकरण कार्य, तालाब का सीमांकन कर वास्तविक आकार का जांचकर 15 दिन में प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए है। साथ ही तालाब की ज़मीन पर अतिक्रमण  की शिकायत की भी जाँच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। तालाब गहरीकरण मछुवा समिति द्वारा करने तथा तालाब की मिट्टी का उपयोग किस जगह किया जा रहा उसका निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
 


अन्य पोस्ट