बस्तर

बच्चों को गुलाल लगाकर पुस्तक-गणवेश देकर मिठाई खिलाकर प्रवेश दिलाया
18-Jun-2022 9:55 PM
बच्चों को गुलाल लगाकर पुस्तक-गणवेश देकर मिठाई खिलाकर प्रवेश दिलाया

   बालक एवं कन्या प्राथमिक शाला में शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास से मना  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 18 जून। 
जिला शिक्षा अधिकारी जिला बीजापुर के मार्गदर्शन एवं विकाखंड शिक्षा अधिकारी बी. नागेश के नेतृत्व में बालक एवं कन्या प्राथमिक शाला भोपालपटनम में शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रवि बोरे उपाध्यक्ष नगर पंचायत भोपालपटनम एवं अध्यक्षता के रूप में शेख रज्जाक पार्षद वार्ड क्रमांक-7 उपस्थित रहे। उन्होंने नव प्रवेशी 7 बच्चों को गुलाल तिलक लगाकर नारियल, पुस्तक, गणवेश भेंट कर मिठाई खिलाकर प्रवेश दिलाया।

संकुल समन्वयक श्री कमल सिंह कोर्राम ने शाला में पदस्थ शिक्षकों को बधाई देते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हेतु कोरोनाकाल में हुए लर्निंग लॉस को एक अभियान के रूप में लेते हुए बच्चों को शिक्षा देने की बात कही। उन्होंने आए हुए अतिथियों से शिक्षा के क्षेत्र में विशेष सहयोग देने की विनती की। अतिथियों के द्वारा भी अपनी सहमति प्रदान करते हुए नगरवासियों से अपने बच्चों को नगर में स्थित शासकीय स्कूलों में भेजने की अपील की।

प्रवेश उत्सव में संकुल केंद्र भोपालपटनम बी के संकुल समन्वयक सह एपीसी बीजापुर श्री श्रीनिवास एटला ने अपनी बच्ची को कन्या प्राथमिक शाला भोपालपटनम में दाखिला दिलाया एवं उन्होंने कहा कि संकुल केंद्र भोपालपटनम ए एवं बी के समस्त स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने दोनों सीएसी स्वयं जिम्मेदारी लेते हुए बेहतर कार्ययोजना के साथ काम करने की बात कही तथा नगरवासियों से अपील की कि सभी पालक नगर के शासकीय स्कूलों में दाखिला दिलावें। स्कूलों में शासन के निर्देश अनुसार नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
 
सभी स्कूलों में उपचारात्मक शिक्षण भी दिए जाने हेतु शिक्षकों से निवेदन किया। इस उत्सव में दोनों प्राथमिक शाला की महबूबी खान (प्र. अ.),  बी शकुंतला (प्रभारी प्र. अ.), ज्योतिलक्ष्मी आत्रम, कुमारी नवीन लेखाम एवं पालक एसएमसी सदस्य शाला के सभी बच्चे उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट