बस्तर

धूमधाम से मना शाला प्रवेश उत्सव
17-Jun-2022 9:12 PM
धूमधाम से मना शाला प्रवेश उत्सव

जगदलपुर, 17 जून। शहर की विद्या ज्योति स्कूल में 16 जून को नई शिक्षा सत्र 2022 -23 की शुरुआत करते हुए शाला परिसर में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।

गुरुवार को नये सत्र की शुरुआत करते हुए स्कूल प्रबन्धक व प्राचार्य फादर बीजू ने छात्रों को तिलक लगा कर व नये स्कूल स्टाफ को गुलदस्ता भेंट कर विज्ञान लैब,  खेलकूद, इको क्लब, म्यूजिक क्लास के साथ स्कूल की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुये अनुशासन में रहते हुये अच्छी शिक्षा ग्रहण करने का आर्शीवचन दिये।

सर्वप्रथम दीपप्रज्वलन कर सरस्वती वन्दन गीत के साथ बड़े धूमधाम से शाला उत्सव मनाया गया। इस उत्सव में पहले दिन ही स्कूली छात्रों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हुये बड़ी संख्या में शाला प्रवेश किये।


अन्य पोस्ट