बस्तर

थाने से 8 किमी दूर पुल के नीचे मिला साढ़े 24 लाख का गाँजा
09-Jun-2022 10:18 PM
थाने से 8 किमी दूर पुल के नीचे मिला साढ़े 24 लाख का गाँजा

9 बोरियों में छुपाकर रखा गया था, सर्चिंग पर निकले जवानों ने किया जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 जून।
आज सुबह सुकमा जिले के छिंदगढ़ थाना क्षेत्र के राजामुंडा पुल के नीचे सर्चिंग पर निकले जवानों ने 9 बोरी को देखा, आशंका के आधार पर जब बोरी की तलाशी ली गई तो सीआरपीएफ के साथ ही पुलिस जवान भी हैरत में पड़ गए, जहां बोरी के अंदर गाँजा भरा हुआ था, जिसमें करीब 2 क्विंटल गाँजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत 24 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए छिंदगढ़ थाना प्रभारी एके नाग ने बताया कि गुरुवार की सुबह सीआरपीएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे। थाना से करीब 8 किमी दूर एनएच पर बने राजामुंडा पुल में जैसे ही जवान 9 बजे के लगभग पहुँचे, तो अंदर दिख रहे बोरी को देखकर उन्हें शक हुआ, जिसके बाद जवानों ने बोरी को संदिग्ध मानते हुए तलाशी ली। बोरी को खोलने में उसके अंदर गाँजा बरामद किया गया।

पुलिस ने जब्त गाजे की कीमत 24 लाख 60 हजार रुपये आंकी है। पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दिया गया है कि आखिर किनके द्वारा पुल के नीचे गाँजा को डंप किया गया था, और उसे कहा ले जाने के फिराक में थे। फिलहाल पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट