बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 जून। जुआ, सट्टा पर अभियान चलाकर 8 सटोरियों पर कार्यवाही करने में सफलता मिली है। जगदलपुर शहर अंतर्गत सूचना मिली थी कि शहर में कुछ सटोरियों के द्वारा लोगों से रूपये पैसे लेकर सट्टा खेलाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना कर अभियान चलाया गया है।
उक्त टीम के द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में संदिग्धों की पहचान कर, रेड कार्यवाही कर कुल 08 सटोरियो को, लोगों से रूपये पैसे लेकर सट्टा का खेल खेलाते रंगेहाथ पकड़ा गया है। जिन 8 सटोरियों पर कार्यवाही की गई उनमें थाना कोवताली अंतर्गत आरोपी रविन्द्र सेठिया निवासी गीदम रोड से 3290/-रूपये, कमलजीत कश्यप निवासी नयामुण्डा से 3500/-रूपये, विक्की ठाकुर निवासी गांधीनगर वार्ड से 3410 रूपये एवं थाना बोधघाट अंतर्गत आरोपी गौरव तिवारी निवासी राजीव गांधी वार्ड जिससे 5150 रूपये, प्रकाश पानी निवासी नयामुण्डा से 5150/-रूपये, महेन्द्र दास निवासी नयामुण्डा से 3300 रूपये, दिनेश राव निवासी रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड से 5450 रूपये एवं युवराज दास निवासी संजय गांधी वार्ड से 5500 रूपये, कुल 8 सटोरियों से 33020/-रूपये बरामद कर,जप्त किया गया है।
सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली एवं बोधघाट में धारा 4-क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


