बस्तर

नहीं लगा कोरोना का टीका, फिर भी आया सेकेंड डोज सक्सेसफुल मैसेज
02-Jun-2022 2:31 PM
नहीं लगा कोरोना का टीका, फिर भी आया सेकेंड डोज सक्सेसफुल मैसेज

टारगेट पूरा करने के चक्कर में भेजा जा रहा है मैसेज, लोगों में आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 जून। 
कोरोना काल के बाद से अब धीरे धीरे लोगों की लाइफ पटरी में आने लगी है, वही अब इस बात का भी आदेश आ गया है कि जितने भी लोगों को टीका नहीं लगा है, या फिर पहला डोज लग चुका है, उन्हें दूसरा डोज लगाने के लिए प्रेरित करे, लेकिन अब लोगों का कहना है कि शायद विभाग को अपना टारगेट पूरा करने के चक्कर में विभाग बिना जानकारी को अपडेट किए ही आप जनता को पहला डोज लगे लोगों को भी दूसरा डोज लगने का संदेश भेज रहे है, ऐसा ही एक मामला बुधवार को देखने को मिला, जहाँ एक युवती ने दूसरा डोज भी कोविशिल्ड का नहीं लगाया, लेकिन उसे डोज लगने का संदेश भी मिल गया, अब इस मैसेज से स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया है।

मामले के बारें में जानकारी देते हुए युवती ने बताया कि बुधवार की दोपहर को मोबाइल में संदेश आया कि उन्हें कोविशिल्ड का दूसरा डोज सक्सेसफुल लग चुका है, जिसे देखने के बाद युवती ने इस बात की जानकारी अपने पति को दी, जहाँ पति द्वारा कोविशिल्ड डोज लगने का सर्टिफिकेट भी निकाल लिया, जिसे देखकर पति भी हैरान रह गया है, वहीं युवती के पति ने बताया कि उसकी पत्नी को पहला डोज 22 नवंबर 2021 को लगा था, सबसे बड़ी बात तो यह है कि युवती के सर्टिफिकेट में दूसरा डोज लगाने वाली प्रीति साहू है, जबकि उसे हाटकचोरा के सीएचसी में 1 जून को दोपहर के 12 बजकर 40 मिनट में लगा है,

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अपने टारगेट को पूरा करने के मनमाना लोगों को संदेश भेजने के साथ ही अपने कम्प्यूटर को अपडेट किया जा रहा है, वही इस मामले को लेकर सीएचएमओ
 डॉ आरके चतुर्वेदी का कहना है कि साफ्टवेयर का प्रॉब्लम हो सकता है, इसमे किसी भी प्रकार से कोई भी लापरवाही नही किया गया है, अगर ऐसा है तो इसकी जांच भी किया जाएगा, की आखिर यह मैसेज कैसे भेजा जा रहा है, किसी भी तरह से टारगेट को पूरा करने लापरवाही नही बरता जाएगा।
 


अन्य पोस्ट