बस्तर

रेखचंद ने राज्यसभा उम्मीदवारों से मुलाकात कर दी शुभकामनाएं
31-May-2022 10:06 PM
रेखचंद ने राज्यसभा उम्मीदवारों से मुलाकात कर दी शुभकामनाएं

जगदलपुर, 31 मई। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज विधानसभा परिसर में राज्यसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंचे वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला एवं रंजीता रंजन से मुलाकात की एवं उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही रेखचंद जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला एवं रंजीता रंजन छत्तीसगढ़ राज्य के हितों को उच्च सदन  में पुरजोर तरीके से उठाएंगे, ऐसा आशा एवं विश्वास है।

श्री जैन ने कहा कि  दोनों वरिष्ठ नेताओं के निर्विरोध निर्वाचित होने की कामना करते हुए कहा कि हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ नेता एवं सांसद राहुल गांधी एवं महासचिव प्रियंका गांधी ने जिस आशा और विश्वास के साथ दोनों वरिष्ठ नेताओं को छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर वे खरा उतरते हुए छत्तीसगढ़ के हितों की रक्षा करेंगे।


अन्य पोस्ट