बस्तर
बस्तर की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं, रेल नहीं तो लोहा नहीं के नारों से गूंजा सभास्थल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 मई। रेल लाइन आंदोलन के बैनर तले मंगलवार को तय कार्यक्रम अनुसार स्थानीय सिरहासार चौक के पास सैकड़ों लोग धरना-प्रदर्शन में शामिल हुये। इस दौरान बस्तर की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं, रेल नहीं तो लोहा नहीं के नारों से सभास्थल गूंजता रहा।
मंच से संयोजक मंडल के साकेत शुक्ला, नवनीत चांद, रोहित सिंह आर्य बस्तर की उपेक्षा को लेकर रेलवे, एनएमडीसी और जिम्मेदारों पर जमकर बरसे वक्ताओं ने कहा कि बस्तर को वर्षों से छला जा रहा है। तमाम प्रदर्शनों, निवेदनों और पत्राचार के बावजूद भी कोई सकारात्मक पहल होता नजर नहीं आ रहा है।
प्रदर्शन स्थल से उपस्थिति सभी सदस्यों ने 15 जून से शुरू होने वाले अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिये संकल्प लिया और पूरी ताकत लगाने की बात कही।
तपती धूप में जारी धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में युवा, महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हुये। प्रदर्शन उपरांत मांग को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान संजीव शर्मा, महेश सिंह ठाकुर, संदीप जोशी, गोपाल तिर्थनी,सूरज श्रीवास्तव, संदीप सिंह, मनीष लिंगम, भरत कश्यप, निलंबर सेठिया, नवीन नायक, अजय बघेल, लखपाल सिंह, नवीन नायक, केशव टांग, मितेश पाणिग्रही, धीरेंद्र पात्रा, सौरभ अहलूवालिया, संगीता सरकार,पीतम नाग, ओम मरकाम,गुरूमित कौर, मोहन मौर्य, पिंकी तिलक, गुड्डू कश्यप,पाकलू कश्यप,दीना जानी,गीता भारती, प्रीतम नाग,दैतारी पवन, मेघा मण्डल, सीता राम कश्यप, वैजन्ती,पारो बघेल,डेनिस, रेखा,रामलाल,गीता नाग, शेखर, किशन सरकार, प्रदीप, सोनल, गोलू, साहुल, सनी, नवीन,नेतीक, कृष्ण कुमार,सुमती, चन्दा,किरण,शोभा,ललिता,भानू, उर्मिला,दुर्गा, त्रीनाथ, अन्नपूर्णा,सरिता,अन्नू सिंह, ज्योत्सना, हिरालाल, धर्मेन्द्र,प्रिंयका आदि उपस्थित रहे।


