बस्तर

शुद्ध पेयजल आपूर्ति सरकार की प्राथमिकता - रेखचंद
29-May-2022 10:05 PM
शुद्ध पेयजल आपूर्ति सरकार की प्राथमिकता - रेखचंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 मई।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के चार ग्राम पंचायत आमागुडा,ग्राम पंचायत करनपुर के आश्रित ग्राम रामपाल,ग्राम पंचायत गारावंड खुर्द एवं ग्राम पंचायत हल्बा कचोरा में सामाजिक कार्यों के निष्पादन के लिए पानी टैंकर प्रदान की।

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है आज इसी कड़ी में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायत में सामाजिक कार्यों एवं सुख दुख के कार्यों के लिए पानी टैंकर प्रदान की जा रही है इस क्षेत्र के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जिसे आज पूरा किया गया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के पंद्रह साल के शासन में जो क्षेत्र उपेक्षित थे, उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है। आज आपके ग्राम पंचायत में पानी टैंकर उपलब्ध होने से आपके पंचायत में सुख दुख के सामाजिक कार्यों में आसानी होगी।

इस अवसर पर जनपद सदस्य ज्योति राव,ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, पार्षद सूर्या पाणी, संतोष सिंह, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह विक्की निषाद,  आमागुडा भगतराम बघेल,उप सरपंच शोभाराम कश्यप, चोकावाडा सरपंच वैधनाथ, उप सरपंच चोकावाडा डमरू पंच अनंतराम बघेल,कला सुंदर बघेल, डालियां बघेल,मनेर बघेल,पंच करनपुर पंचायत आश्रित ग्राम रामपाल मयीता ठाकुर,  बनिता ठाकुर, कैलाश ठाकुर, पुजारी सुमन पुजारी धनसिंह, अमलसाय आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट