बस्तर
अधिकारी-कर्मचारियों ने ली आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने की शपथ
21-May-2022 4:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 मई। कोतवाली थाना प्रभारी के द्वारा शनिवार को थाने के सभी पुलिस अधिकारी व जवानों को सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाते हुए खुद भी शपथ ली।
उल्लेखनीय है कि आंतकवादी विरोधी दिवस शनिवार की सुबह 11 बजे कोतवाली थाना परिसर में थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में थाने के अधिकारी-कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस संबंधी शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों ने मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लडऩे की भी शपथ ली।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


