बस्तर

चित्रकोट जलप्रपात में कूदी महिला का 24 घंटे के बाद भी नहीं मिला सुराग
21-May-2022 2:57 PM
चित्रकोट जलप्रपात में कूदी महिला का 24 घंटे के बाद भी नहीं मिला सुराग

बस संचालक से लेकर आसपास के लोगों से की जा रही है पूछताछ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  21 मई।
चित्रकोट जलप्रपात में शुक्रवार की दोपहर को छलांग लगाने वाली महिला का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं मिल पाया है, वहीं पुलिस के साथ ही नगरसेना की टीम लगातार खोजबीन कर रही है, वहीं पुलिस बस संचालक से लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

एसडीओपी पंकज ठाकुर ने बताया कि चित्रकोट के आसपास के क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की जा रही है कि ऐसी किसी महिला को यहां देखा गया है क्या, इसके अलावा मौके पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की गई है, लेकिन जितने लोगों से बात हुई उनका कहना था कि महिला अकेले ही आई थी, आसपास कोई भी लावारिस वाहन बरामद नहीं किया गया है, साथ ही जितने भी बस जगदलपुर से लेकर चित्रकोट की ओर आते है, उनके संचालक से महिला के द्वारा पहनी साड़ी के महिला को किसी ने देखा है क्या,  इन्हीं बातों को लेकर पूछताछ जारी है, लेकिन इस घटना को घटे 24 घंटे से अधिक हो गया है, बाढ़ बचाव दल के साथ ही पुलिस भी लगातार महिला की तलाश में जुटी है, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया है,।
 


अन्य पोस्ट