बस्तर

क्रिकेट : देवगांव विजेता, विधायक के हाथों पुरस्कृत
15-May-2022 10:32 PM
क्रिकेट : देवगांव विजेता, विधायक के हाथों पुरस्कृत

जगदलपुर, 15 मई। ग्राम पंचायत तेरदुल में आयोजित क्रिकेट स्पर्धा में देवगांव विजेता और तेरदुल उपविजेता रही। टूर्नामेंट में 20  टीमों ने भाग लिया। नारायणपुर विधायक के हाथों विजेता पुरस्कृत हुए।

फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों के साथ मुलाकात की और खिलाडिय़ों को अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया।

विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने से गांव स्तर के खिलाडिय़ों की प्रतिभा बाहर आती है। देवगांव विजेता 11000 हजार और तेरदुल उपविजेता 6000 टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में 20  टीमों ने भाग लिया।

इस दौरान पीसीसी सदस्य राजेश दीवान, अजय देशमुख,  संजय राम, प्रमोद नेनवाल,  उजीयार सिंह, सुकमन, बृजबती,  बोधन देवागन, राजू देहारी,पिंटू गुप्ता , जय वट्टी , पप्पू ठाकुर, निहाल मंडावी, राजेश साहू, प्रेमलाल,पदम बघेल,  विक्की कश्यप,में सहित कई लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट